पञ्च-भूतों एवं 11 इन्द्रियों का सम्बन्ध, भूतों के गुण

अब हम पंच-भूतों एवं 11 इन्द्रियों के सम्बन्ध के बारे में पढ़ेंगे। सभी भूतों में कौन कौन से गुण हैं एवं उनके विषय क्या हैं।

अबतक हम सात्विक अहंकार से पञ्च-ज्ञानेन्द्रिय, पंच-कर्मेन्द्रिय और मन की उत्पत्ति एवं तामसिक अहंकार से पंच-तन्मात्र एवं पंच-भूतों की उत्पत्ति पढ़ चुके हैं।

नैयायिकों के मत में इन्द्रिय भूतों से ही उत्पन्न होते हैं अर्थात इन्द्रिय भौतिक पदार्थ हैं। किन्तु ऐसा कहना शास्त्र-सम्मत नहीं है। विष्णु-पुराण की व्याख्या में विष्णुचित्त स्वामी सप्रमाण खण्डन करते हैं। इन्द्रियों को भौतिक इस कारण कहा गया है क्योंकि भूत इन्द्रियों के आप्यायक (पोषक) हैं। एवं ज्ञान-इन्द्रियों की उत्पत्ति में तन्मात्र सहायक होते हैं। कर्म-इन्द्रियों की उत्पत्ति में ज्ञान-इन्द्रिय सहायक होते हैं।

तन्मात्र के सहयोग से ज्ञानेन्द्रियों की उत्पत्ति

शब्द तन्मात्र के सहयोग से श्रोत्र इन्द्रिय, स्पर्श तन्मात्र के सहयोग से त्वग इन्द्रिय, रूप तन्मात्र के सहयोग से चक्षु इन्द्रिय, रस तन्मात्र के सहयोग से रसन इन्द्रिय एवं गन्ध तन्मात्र के सहयोग से घ्राण इन्द्रिय की उत्पत्ति होती है। पूर्व में पढ़ चुके हैं कि इन्द्रिय अणु एवं सूक्ष्म होते हैं। श्रोत्र का निवास कर्ण में, त्वग का निवास पूरे शरीर में, चक्षु का निवास आंखों के कृष्ण-तारा में, रसन का निवास जिह्वा में एवं घ्राण का निवास नासिका में। इस प्रकार प्रत्येक इन्द्रिय शरीर के किसी विशेष अंग के अग्र भाग में निवास करते हैं।

ज्ञानेन्द्रियों के सहकार से कर्मेन्द्रियों की उत्पत्ति।

श्रोत्र इन्द्रिय के सहकार से वाणी कर्मेन्द्रिय की उत्पत्ति होती है। त्वग से पाणी (हस्त) कर्मेन्द्रिय, चक्षु से पाद (पैर) कर्मेन्द्रिय, रसन से उपस्थ (मूत्र-विसर्जन कर्मेन्द्रिय) एवं घ्राण के सहकार से पायू (मल-कर्मेन्द्रिय)

भूतों के गुण

आकाश का एकमात्र विशेष गुण है शब्द।

वायु में स्पर्श के साथ शब्द (क्योंकि वो आकाश से उत्पन्न है और उसमें आकाश का भी गुण है।)

अग्नि में रूप के साथ शब्द और स्पर्श। (क्योंकि वो वायु से उत्पन्न है और उसमें वायु का भी गुण है।)

जल में रस के साथ शब्द, स्पर्श और रूप। (क्योंकि वो अग्नि से उत्पन्न है और उसमें अग्नि का भी गुण है।)

पृथ्वी में गन्ध के साथ शब्द, स्पर्श, रूप और रस। (क्योंकि वो जल से उत्पन्न है और उसमें जल का भी गुण है।)

इस प्रकार, पृथ्वी में सभी 5 गुण हैं। गन्ध गुण केवल पृथ्वी में है। शब्द गुण सभी पाँच भूतों में है।

भूतगुण
आकाशशब्द
वायुशब्द, स्पर्श
तेजस (अग्नि)शब्द, स्पर्श, रूप
आप: (जल)शब्द, स्पर्श, रूप, रस
पृथ्वी (भूमि)शब्द, स्पर्श, रूप, रस, गन्ध

भूत एवं उनके विषय

सभी भूतों के विषय भी chart में दिए गए हैं। आकाश विभू है (अहंकार, महत एवं प्रकृति में व्याप्त नहीं है), सर्वत्र व्याप्त है। आकाश का संयोग सभी मूर्त द्रव्यों से है। पृथ्वी का विषय मिट्टी, पत्थर आदि है। जल का विषय सरित, समुद्र आदि। अग्नि/तेजस का विषय वह्नि, विद्युत, सुवर्ण, रजत आदि हैं। इन सभी विषयों में हम भूतों के गुणों को समझ सकते हैं।

Unknown's avatar

Author: ramanujramprapnna

studying Ramanuj school of Vishishtadvait vedant

One thought on “पञ्च-भूतों एवं 11 इन्द्रियों का सम्बन्ध, भूतों के गुण”

Leave a comment